×

NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए कॉनवे, चैपमेन को टीम में मिली जगह

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार को हैमिल्टन में शुरू होगा. तीन मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड पहले ही गंवा चुकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 9, 2024 7:53 PM IST

Devon Conway to Miss 3rd Test: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कॉनवे की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विल यंग भी प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की दौड़ में शामिल हैं, वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से बाहर रहे थे. डेवोन कॉनवे ने पहले बच्चे के जन्म को लेकर ब्रेक लिया है.

कॉनवे ने पहले बच्चे के जन्म की वजह से लिया ब्रेक

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि जन्म के समय वेलिंगटन में रहने के लिए कॉनवे को टीम का पूरा समर्थन मिला. स्टीड ने कहा, इस माहौल में परिवार सबसे पहले आता है और हम सभी देव और उनकी पत्नी किम के पहले बच्चे के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित हैं. मार्क हाल ही में भारत में टेस्ट टीम के साथ थे और प्लंकेट शील्ड में शानदार 276 रन बनाकर लौटे हैं इसलिए उनके लिए हमारे साथ जुड़ने का यह अच्छा समय है.

वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ 323 रन की हार के दौरान कॉनवे ने सिर्फ 11 और 0 रन बनाए, जिससे न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार को हैमिल्टन में शुरू होगा.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड टीम:

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग