×

नीशम ने खेली 97* रन की पारी, पाक के सामने 238 का लक्ष्‍य

83/5 के बाद न्‍यूजीलैंड ने नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की पारियों के दम पर सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 26, 2019, 08:00 PM (IST)
Edited: Jun 26, 2019, 08:13 PM (IST)

विश्‍व कप 2019 के 33वें मुकाबले में पाकिस्‍तान की धारदार गेंदबाजी के सामने न्‍यूजीलैंड का टॉप आर्डर ध्‍वस्‍त हो गया। 83 रन पर पांच विकेट खोने के बाद जेम्‍स नीशम की 112 गेंद पर 97 रन की नाबाद पारी। साथ ही कॉलिन डी ग्रैंडहोम 64(71) ने भी महत्‍वपूर्ण समय पर अर्धशतक जड़ा। जिसकी मदद से  न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 237/6 रन बनाए। पाकिस्‍तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट निकाले, जबकि मोहम्‍मद आमिर और शादाब खान को एक-एक विकेट मिले।

पढ़ें:- तेंदुलकर ने शमी की जगह भुवी को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की

टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, जो टीम के लिए काफी खराब साबित हुआ। महज 46 रन पर ही टीम के चार प्रमुख बल्‍लेबाज आउट हो गए। मार्टिन गुप्टिल को दूसरे ही ओवर में मोहम्‍मद आमिर ने बोल्‍ड कर दिया। जिसके बाद सातवें ओवर में दूसरे सलामी बल्‍लेबाज कॉलिन मुनरो 12(17) गेंदबाज शाहीन अफरीदी का शिकार बने। अफरीदी ने उन्‍हें हैरिस सोहेल के हाथों कैच आउट कराया।

तीसरे नंबर पर खेलने आए कप्‍तान केन विलियमसन 41(69) एक छोर पर जमे रहे। वहीं, दूसरे छोर पर आए नए बल्‍लेबाज रॉस टेलर 3(8) और टॉम लेथम 1(14) सस्‍ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। दोनों बल्‍लेबाजों को अफरीदी ने विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। टीम का स्‍कोर जब 83 रन था, विलियमसन भी शाहदाब खान की गेंद पर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट हो गए।

पढ़ें: क्रिस गेल का रिटायरमेंट पर यू-टर्न, WC के बाद भारत के खिलाफ खेलेंगे

TRENDING NOW

जिसके बाद जेम्‍स नीशम ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 132 रन जोड़े और टीम की लड़खड़ती पारी को संभाला। दोनों के अर्धशतकों की मदद से ही न्‍यूजीलैंड जैसे-तैसे 200 के पार पहुंच पाया। 48वें ओवर में रन चुराने के प्रयास में तालमेल की कमी के कारण डी ग्रैंडहोम रनआउट हुए। दूसरे छोर पर मौजूद नीशम ने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाकर टीम के स्‍कोर को 237/6 पर पहुंचाया।