×

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा

वेलिंग्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 13, 2020 2:19 PM IST

वेस्टइंडीज (WI) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड (NZ) की टीम क्लीन स्वीप के करीब है. वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल रविवार को खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया. मैच के चौथे दिन जब कीवी टीम मैदान पर उतरेगी, तो वह मेहमान टीम को पारी से हराने के लिए जोर लगाएगी.

रविवार को स्टंप की घोषणा तक विंडीज टीम 6 विकेट गंवाकर 244 रन बना चुकी थी. खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी रोक दिया गया. विंडीज की टीम न्यूजीलैंड से अभी भी 85 रन पीछे है, जिसने उसे फॉलोऑन दिया था. कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 460 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेट दिया था. न्यूजीलैंड के पास 329 की बढ़त थी, जिसके बाद उसने फॉलोऑन दिया.

आज स्टंप्स के वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान (Jason Holder) जेसन होल्डर 60 रन बनाकर क्रीज पर थे, उन्होंने जोशुआ डा सिल्वा (25) के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 74 रन की भागीदारी निभाकर न्यूजीलैंड की जीत का इंतजार बढ़ा दिया.

इससे पहले ओपनिंग बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने टेस्ट मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, उन्होंने 68 रन बनाकर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की भागीदारी भी निभाई जो न्यूजीलैंड की जीत में शुरुआती बाधा बनी.

TRENDING NOW

वेस्ट इंडीज की टीम में 2 मैचों की इस सीरीज में पहले ही 1-0 से पीछे है. पहले टेस्ट में उसे पारी और 134 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा कीवी टीम इतिहास में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 स्थान हासिल करने का दावा भी पेश कर सकती है.