×

'...तो शायद ट्रेंट बोल्ट का टेस्ट करियर खत्म', पूर्व कीवी खिलाड़ी की बड़ी भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ ने हाल ही में ट्रेंट बोल्ट का खुद को केंद्रीय अनुबंध से रिलीज होने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि, यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की समाप्ति का संकेत है और यह देश की क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 19, 2022 1:54 PM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ का मानना है कि दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का खुद को केंद्रीय अनुबंध से रिलीज होने की घोषणा करना उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की समाप्ति का संकेत है और यह देश की क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है।

बोल्ट के उन्हें केंद्रीय अनुबंध से रिलीज करने के आग्रह को हाल में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने स्वीकार कर लिया था, जिससे वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय गुजार सकें और दुनिया भर में घरेलू लीग खेलने के लिए उपलब्ध हो सकें।

न्यूजीलैंड के लिए 63 टेस्ट और 98 वनडे खेलने वाले 65 वर्षीय स्मिथ ने साथ ही कहा कि, बोल्ट और टिम साउदी की तेज गेंदबाज जोड़ी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे सर्वश्रेष्ठ मानी जा सकती है।

स्मिथ ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि केंद्रीय अनुबंध से रिलीज करना संभवत: उनके टेस्ट करियर का अंत है। मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है क्योंकि टीम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी थी। बोल्ट ने 2011 में अपना डेब्यू किया था और साउदी के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए घातक जोड़ी बनाई। उन्होंने 65 टेस्टों में 541 विकेट हासिल किये थे और वे दुनिया की सबसे घातक ओपनिंग गेंदबाजी जोड़ी माने जाते थे।’

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन- स्टुअर्ट ब्रॉड (973 विकेट 129 टेस्ट में), वेस्ट इंडीज के कर्टली एम्ब्रोज-कॉर्टनी वाल्श (762 विकेट 95 मैचों में) पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनिस (559 विकेट 61 टेस्ट में) भी कुछ इसी तरह की खासा जोड़ियां रही हैं।

यह जोड़ी न्यूजीलैंड के सफल विकेट लेने वाली तालिका में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। साउदी ने 347 और बोल्ट ने 317 विकेट लिए हैं।

TRENDING NOW

स्मिथ ने कहा, ‘बोल्ट की कमी का टिम साउदी पर असर पड़ेगा क्योंकि उन्हें दूसरे छोर से वैसा समर्थन नहीं मिलेगा जैसा उन्हें पहले मिलता था। हालांकि दोनों के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम में होने की उम्मीद है।’