×

सुनील गावस्कर की 'सुपरफ्लॉप' पारी के 42 साल पूरे!

वनडे में 174 गेंद में बनाए थे नाबाद 36 रन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - June 7, 2017 1:31 PM IST

सुनील गावस्कर © Getty Images
सुनील गावस्कर © Getty Images

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली जिसे आज भी सराहा जाता है। लिटिल मास्टर ने वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाजों को बिना हेलमेट पहने खेला और कैरेबियाई सरजमीं पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वैसे सुनील गावस्कर ने अपने सुपरहिट करियर में एक ‘सुपरफ्लॉप’ पारी भी खेली थी जिसके आज 40 साल पूरे हो गए हैं। गावस्कर की इस पारी को उनके फैंस बिलकुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे। 42 साल पहले 7 जून 1975 में गावसकर ने वर्ल्ड कप में एक बेहद धीमी और सुस्त पारी खेली थी। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की और आखिरी तक नॉट ऑउट रहे और उन्होंने 174 गेंद पर सिर्फ 36 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में गावस्कर ने खेली धीमी पारी
आज से 42 साल पहले क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 7 जून 1975 को शुरू हुआ था। पहले ही मैच में भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मुकाबला हुआ था। उस दौरान 50 ओवरों के नहीं बल्कि 60 ओवरों के मैच हुआ करते थे। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 334 रन बनाए। जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान में सुनील गावस्कर और एकनाथ सोलकर उतरे थे। दोनों पर इंग्लैंड के 334 रन के असंभव से लक्ष्य को पूरा करने का दवाब था। ये भी पढ़ें-श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने भरी ‘हुंकार’

उस वक्त बड़े लक्ष्य को देखते हुए तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी। गावसकर अपनी टेस्ट क्रिकेट की पारी की तरह ही रक्षात्मक मूड में उतरे और वैसी ही बल्लेबाजी करने लगे। आखिर तक गावसकर नॉट आउट जरूर रहे, लेकिन उन्होंने कुल 174 गेंदों का सामना किया और 36 रन जड़े। भारतीय टीम पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड की टीम से 202 रनों से मैच हार गई।

TRENDING NOW

गावसकर की इस पारी की काफी आलोचना हुई थी। अंग्रेज क्रिकेटर डेनिस कॉम्पटन ने इसे खेल के प्रति बहुत नकारात्मक सोच बताया था। आज भी इस पारी को वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे धीमी पारियों में गिना जाता है। 174 गेंद खेलते हुए गावसकर ने अपनी 36 रन की नॉट आउट पारी में सिर्फ एक चौका लगाया था।