×

Women's Day पर जय शाह का तोहफा, 7 साल बाद टेस्‍ट मैच खेलेगी टीम, इस टीम के खिलाफ होगा मुकाबला

जय शाह बीसीसीआई सचिव होने के साथ-साथ एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष भी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2021 6:38 PM IST

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को महिला दिवस के मौके पर यह ऐलान किया है कि भारतीय महिला टीम इस साल एक टेस्‍ट मैच खेलेगी. भारतीय महिला टीम मौजदा वक्‍त में टी20 और वनडे क्रिकेट ही खेलती है. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में महिला ब्रिगेड ज्‍यादा एक्टिव नहीं है.

भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच साल 2014-15 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस सीरीज में उन्‍हें 1-0 से जीत मिली थी.

जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं यह घोषणा करते हुए काफी खुश हूं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेलेगी. ब्‍लू जर्सी में दिखने वाली महिला क्रिकेटर्स फिर सफेद जर्सी में नजर आएंगी.”

टीम इंडिया ने 2014 में ही इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. इससे पहले महिला ब्रिगेड ने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच साल 2006 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ही खेला था.

TRENDING NOW

मौजूदा समय की बात की जाए तो भारतीय महिला टीम सीनियर बल्‍लेबाज मिताली राज की कप्‍तानी में वनडे क्रिकेट खेलती है. वहीं, टी20 फॉर्मेट में भारत की कमान हरमनप्रीत कौर संभाती है. अब देखना होगा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय महिला टीम की कप्‍तानी किसे दी जाती है.