×

ऐसा बदकिस्मत कोई न हो, वनडे डेब्यू पर 99 पर आउट होने वाला इकलौता खिलाड़ी

इंग्लैंड ने अभी तक एक ही वनडे वर्ल्ड कप जीता है. साल 2019 में इंग्लैंड ने स्कोर और फिर सुपर ओवर टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर वर्ल्ड कप जीता था. और इस इंग्लिश टीम के कप्तान थे इयॉन मोर्गन. मोर्गन ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत आयरलैंड के लिए की...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 7, 2024 2:50 PM IST

इंग्लैंड ने अभी तक एक ही वनडे वर्ल्ड कप जीता है. साल 2019 में इंग्लैंड ने स्कोर और फिर सुपर ओवर टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर वर्ल्ड कप जीता था. और इस इंग्लिश टीम के कप्तान थे इयॉन मोर्गन. मोर्गन ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत आयरलैंड के लिए की थी. और बाद में वह इंग्लैंड के लिए खेलने आए.

लेकिन, अपने डेब्यू मैच में मोर्गन के नाम कुछ ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो वाकई भुला देने वाला है. संयोग की बात यह है कि आज तक मोर्गन के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है. जी, मोर्गन अपने पहले ही वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 99 पर आउट हो गए थे. और वह भी रन-आउट. स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 अगस्त 2006 को हुए मैच में वह 99 पर ही आउट हो गए थे.

सीरीज के तीसरे मैच में मोर्गन को डेब्यू करने का मौका मिला. आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 240 रन का स्कोर बनाया. मोर्गन आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज रहे. मोर्गन के अलावा काइल मैककलन ने 46 रन बनाए. और नील ओ’ब्रायन ने 32 रन का योगदान दिया. मोर्गन ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद पारी को संभाली. अपनी पारी में उन्होंने 234 गेंदों का सामना किया. और सात चौके और एक छक्का लगाया.

इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई. ओपनर नवदीप पूनिया ने 26 रन बनए. वहीं नंबर 10 पर बैटिंग करने उतरे पॉल हाफमैन ने 14 गेंद 31 रन बनाए थे. वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 155 रन पर सिमट गई थी. मोर्गन ने अपने करियर में कुल 14 सेंचुरी लगाईं. इसमें से एक उन्होंने आयरलैंड के लिए बनाई थी.

TRENDING NOW

मोर्गन के अलावा सिर्फ एक और बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे डेब्यू पर 99 रन बनाए थे. यूएई के स्वप्निल पाटिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 1 फरवरी 2014 में खेले गए मैच में 99 रन की नाबाद पारी खेली थी.