×

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा- केवल भारतीय टीम ही कर सकती है यह काम

भारतीय टीम को अगले ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 2, 2019 7:16 PM IST

एडिलेड में खेले गए टेस्‍ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को पारी और 48 रन से मात दी. सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में भी पाकिस्‍तान को पारी के अंतर से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने 0-2 से पाकिस्‍तान के क्‍लीनस्‍वीप होने पर कहा कि केवल भारत ही ऐसी टीम है जो ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं के घर पर मात दे सकती है.

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट मैच हारने के बाद पाक कप्तान अजहर अली ने दिया बड़ा बयान

भारती ने पिछले साल के अंत व इस साल की शुरुआत में खेली गई चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं के घर पर 2-1 से मात दी थी. जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने घर में खेले पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारत के पास ही उपकरण मौजूद है.”

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्‍वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज रहे थे. उन्‍होंने चार में से तीन मैचों में शतकीय पारी खेली थी. अब भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार पांचवीं सीरीज जीत है. हर सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया है. पाक टीम की ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर यह लगातार 14वीं टेस्ट हार है.