×

देहरादून टेस्‍ट: रहमत शाह शतक से चूके, अफगानिस्तान मजबूत स्थिति में

आयरलैंड की पहली पारी शुक्रवार को 172 रन पर सिमट गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 16, 2019 8:09 PM IST

रहमत शाह भले ही अपने पहले टेस्ट शतक से दो रन से चूक गए लेकिन अफगानिस्तान ने पहली पारी में बड़ी बढ़त लेकर दूसरे दिन आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

पढ़ें: सैन्य बलों की मदद के लिए 20 करोड़ रुपये देगा बीसीसीआई

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शाह ने 214 गेंद में 98 रन की पारी खेली जबकि असगर अफगान (67) और हशमतुल्लाह शाहिदी (61) ने अपना-अपना पहला अर्धशतक लगाया जिससे अफगानिस्तान ने 106.3 ओवर में आउट होने से पहले 314 रन बना लिए।

आयरलैंड की पहली पारी शुक्रवार को 172 रन पर सिमट गई थी। दूसरे दिन स्टंप तक आयरलैंड ने 12 ओवर में एक विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए। आयरलैंड की टीम अब भी अफगानिस्तान से 120 रन पीछे है।

पढ़ें: आईपीएल 2019 का पूरा कार्यक्रम सोमवार को हो सकता है घोषित

अफगानिस्तान ने दिन की शुरूआत 90 रन पर दो विकेट से शुरू की जिसके बाद शाह और शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी कर 300 से अधिक स्कोर की नींव रखी। शाह ने अपनी पारी में 15 चौके लगाए जबकि शाहिदी ने छह चौके लगाए।

कप्तान अफगान ने 92 गेंद में छह चौके की मदद से 67 रन बनाए।

TRENDING NOW

आयरलैंड के लिए मध्यम गति के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट थॉम्प्सन ने तीन जबकि जॉर्ज डोकरेल, एंडी मैकब्रिने और जेम्स कैमरून-डॉव ने दो-दो विकेट चटकाए।