×

आईपीएल 2019 का पूरा कार्यक्रम सोमवार को हो सकता है घोषित

बीसीसीआई ने फिलहाल, 23 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक होने वाले पहले 17 मैचों के कार्यक्रम के बारे में ही जानकारी दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 16, 2019 6:41 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने बताया है कि 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में होने वाले सभी मैचों की तारीख की घोषणा सोमवार को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक के बाद की जा सकती है।

पढ़ें: ‘टेस्‍ट गेंदबाज का ठप्पा लगने से वनडे में नहीं मिल रहा मौका’

बीसीसीआई ने ने फिलहाल, 23 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक होने वाले पहले 17 मैचों के कार्यक्रम के बारे में ही जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली सीओए की बैठक के बाद टूर्नामेंट के बाकी बचे कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल सीओए और उनकी टीम बहुत मेहनत कर रही है और यह उनके ही प्रयास का नतीजा है कि इस साल बीसीसीआई टूर्नामेंट के पूरे सीजन का आयोजन भारत में कराने में सफल हो रही है।’

पढ़ें: अनुशासहीनता की अटकलबाजियों पर पृथ्वी शॉ बोले- ये सब अफवाहें हैं

पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पहले मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। बैठक में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर भी मौजूद होंगे और सीओए से बीबीसीआई एवं विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) के बीच जारी विवाद पर चर्चा भी करेंगे।

आईसीसी ने वाडा के नियमों का पालन करने के लिए हामी भर दी है, लेकिन बीसीसीआई ने उन शर्तो को पूरी तरह से मानने को तैयार नहीं है। आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा था, ‘मैं बीसीसीआई की मदद कर रहा हूं ताकि वे वाडा और नाडा के साथ इस विवाद को सुलझा पाएं। हमें लगता है कि  2028 के ओलंपिक में क्रिकेट होना चाहिए, लेकिन यह तब तक नहीं होगा जब तक हम एकजुट नहीं होंगे।’

उन्होंने कहा, ‘अभी हमें बीसीसीआई को यह समझाने की जरूरत है कि क्रिकेट का ओलम्पिक होना हर मायने में सही है।’

TRENDING NOW

आईसीसी मुख्य कार्यकारी बैठक में उपस्थित बीसीसीआई अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वाडा को अलग परीक्षण एजेंसी का नाम देना होगा क्योंकि वे  हाल में हुई कई गलतियों के कारण नाडा पर भरोसा नहीं कर सकते।