×

'टेस्‍ट गेंदबाज का ठप्पा लगने से वनडे में नहीं मिल रहा मौका'

इशांत ने करियर में 80 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें आखिरी बार वह वनडे में तीन साल पहले दिखे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 16, 2019 6:09 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि वनडे टीम में उनकी जगह इसलिए नहीं बन पा रही है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह राय बन गई है कि वह टेस्ट मैचों के गेंदबाज हैं।

पढ़ें:  ‘माही भाई ने कई बार मुश्किल समय में मेरी मदद की’

इशांत ने करियर में 80 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें आखिरी बार वह वनडे में तीन साल पहले दिखे थे। 30 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 90 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें खुद को टेस्ट विशेषज्ञ पर देखा जाना पसंद नहीं।

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मीडिया सत्र के दौरान इशांत ने कहा, ‘हां, मैं मानता हूं कि भारतीय क्रिकेट में ऐसे विचारों के कारण मैं सीमित ओवर की टीम में नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसे विचार कहां से आते हैं।’

पढ़ें: अनुशासहीनता की अटकलबाजियों पर पृथ्वी शॉ बोले- ये सब अफवाहें हैं

लिस्ट ए क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का औसत भी 50 से अधिक का है लेकन उन पर भी टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगा है और इशांत खुद को सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज से  जोड़कर देखते हैं।

दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह कुछ ऐसा है जिससे खिलाड़ियों को जूझना पड़ रहा है लेकिन मुझे नहीं पता ऐसी राय कहां से बनती  है। इससे हम पर ठप्पा लग जाता है, ‘यह टेस्ट गेंदबाज है’, यह टी20 गेंदबाज है’, ‘लाल गेंद का गेंदबाज’, ‘सफेद गेंद का गेंदबाज’ और भी बहुत कुछ।’

TRENDING NOW

टेस्ट मैचों में 267 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि अगर कोई लाल गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर सकता है तो वह किसी भी प्रारूप में खेल सकता है।’