×

ओपनर निकोल बोल्‍टन की 2 साल बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टी-20 टीम में वापसी

ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम की ओपनर बोल्‍टन ने अपना अंतिम T20 मैच वर्ष 2016 में खेला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 9, 2018 4:16 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने से शुरू हो रहे महिला टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज जेस जोनासेन को टीम में जगह मिली है।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज में नौ से 25 नवंबर तक खेला जाएगा।

बोल्टन ने अपने चार साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच श्रीलंका के खिलाफ सितंबर-2016 में खेला था। उन्होंने बिग बैश लीग के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 482 रन बनाए थे और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर रही थीं।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टीम कोच मैथ्यू मोट के हवाले से लिखा है, ‘ निकोल बोल्टन ने बीते 12 महीनों में टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है। वह मुख्य तौर पर एक वनडे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपने खेल में बदलाव किए हैं और कुछ अलग शॉट खेल गेंदबाजों को दबाव में डालने लगी हैं। वह साथ ही इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार हैं।’

जोनासेन चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाई थीं। उनकी वापसी पर कोच ने कहा, ‘ जेस वापसी करने वाली थी। वह इस समय टी-20 में विश्व की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह अभी भी अपनी चोट पर काम कर रही हैं और हमें अभी भी उनका इंतजार है। उन्होंने जो सुधार किया है उससे वह काफी खुश हैं।’

टीम :

TRENDING NOW

मेग लेनिंग (कप्तान), निकोल बोल्टन, निकोला कोरे, एशले गर्डनर, राचेल हायनेस, आयसा पैरी (विकेटकीपर), जेस जोनासेन (फिटनेस पर निर्भर), डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलिनेयुक्स, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगन शट, एलिसा विलानी, टायला विएमानिक, जॉर्जिया वारेहाम।