×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बदली टीम इंडिया की जर्सी, देखें फोटो

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) राहुल जौहरी और ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने मुंबई के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में टीम इंडिया की नई जर्सी प्रदर्शित की।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 4, 2017 3:53 PM IST

टीम इंडिया का सबसे पहला स्पॉन्सर विल्स हुआ करता था फिर आईटीसी आया और फिर सहारा को टीम इंडिया की जर्सी में जगह मिली। ये तीनों ब्रांड 90 और 2000 के दशक में टीम इंडिया की जर्सी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे। जब सहारा के साथ बीसीसीआई का लंबा अनुबंध खत्म हुआ तो स्टार इंडिया नया स्पॉन्सर बना। ब्रॉडकास्टर कंपनी स्टार, टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर तीन से ज्यादा सालों तक रही। इस साल के शुरुआत में ‘ओप्पो’ अब टीम इंडिया का नई स्पॉन्सर बनी है। इस बार स्टार इंडिया ने जर्सी के अधिकारों के लिए बोली नहीं लगाई और ओप्पो ने नीलामी जीत ली। इस तरह जब आप टीम इंडिया का इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में चहलकदमी करते हुए देखेंगे तो वह नई जर्सी में नजर आएगी। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) राहुल जौहरी और ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने मुंबई के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में टीम इंडिया की नई जर्सी प्रदर्शित की।

ओप्पो, चीन की इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी है। जो अपने स्मार्ट फोन को लेकर भारत में खासी प्रचलित है। ओप्पो ने बीसीसीआई को टीम इंडिया की किट के अधिकार के लिए 1,079 करोड़ रुपए दिए हैं। वे आईसीसी टूर्नामेंट के हर मैच के लिए 1.56 करोड़ रुपए खर्च करेंगे, द्विपक्षीय सीरीज के मैच के लिए 4.61 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। इसके पहले स्टार इंडिया हर द्विपक्षीय सीरीज के मैच के लिए 1.92 करोड़ रुपए भुगतान किया करती थी वहीं आईसीसी मैच के लिए 61 लाख रुपए भुगतान करती थी।

 

 

TRENDING NOW

टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पर संशय बरकरार है। पिछले दिनों बीसीसीआई ने आईसीसी को नोटिस भेजा था। टूर्नामेंट को शुरू होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला कब तक संभलता है।