×

Orange Cap Purple Cap 2020: आठ मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप पर इन अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा

औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। 

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 27, 2020, 04:19 PM (IST)
Edited: Sep 27, 2020, 04:19 PM (IST)

IPL 2020 News Today: यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में अबतक आठ मैच हो चुके हैं. दिल्‍ली अपने सभी दो मुकाबले जीतकर अंततालिका में टॉप पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अबतक दो में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है. आठ मैचों के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बल्‍लेबाज फाफ डु प्‍लेसिस (Faf Du Plessis) के पास आरेंज और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास पर्पल कैप है.

औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है.

डु प्लेसिस ने अभी तक तीन मैचों में 173 रन बनाए हैं और वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. उनके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल हैं जिनके नाम 153 रन हैं. तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं जिनके नाम 115 रन हैं.

गेंदबाजी में रबादा पहले स्थान पर हैं. रबाडा नेदो मैचों में दो विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर सैम कर्रन हैं जिनके नाम तीन मैचौं में पांच विकेट हैं. पंजाब के मोहम्मद शमी दो मैचों में चार विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

TRENDING NOW

टीम की जहां तक बात है तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स चार अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. दिल्ली ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल की. उसके बाद पंजाब, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स हैं.