×

ओटिस गिब्सन होंगे द.अफ्रीका के नए हेड कोच, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि

रसेल डोमिंगो की जगह द.अफ्रीका के कोच बनेंगे गिब्सन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 30, 2017 5:00 PM IST

ओटिस गिब्सन © Getty Images
ओटिस गिब्सन © Getty Images

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन द.अफ्रीका के नए हेड कोच होंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ओटिस गिब्सन के जाने की पुष्टि कर दी है। इंग्लैंड बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद ओटिस गिब्सन इंग्लैंड का साथ छोड़कर द.अफ्रीकी टीम का दामन थाम लेंगे। गिब्सन रसेल डोमिंगो की जगह द.अफ्रीकी कोच का जिम्मा संभालेंगे।

ओटिस गिब्सन की पहली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी। इस सीरीज में 28 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ द.अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद द.अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 4 वनडे मैचों और दो टी20 मुकाबलों की सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज में गिब्सन की कोच के तौर पर क्या रणनीति रहेगी, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर गिब्सन ने दो चरणों में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई। सबसे पहले वो 2007 से लेकर 2010 तक इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच रहे और उसके बाद उन्होंने इस पद को 2015 में भी संभाला। ओटिस गिब्सन पर इंग्लैंड के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, ‘गिब्सन ने इंग्लिश टीम को आगे बढ़ाने में पिछले कुछ सालों में काफी काम किया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर उन्हें अच्छा ज्ञान था और जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के विकास में भूमिका निभाई उसकी तुलना नहीं की जा सकती।’ ‘अनफिट’ उमर अकमल जिम में बना रहे हैं सिक्स पैक्स, फैंस ने उड़ाया मजाक

TRENDING NOW

कौन बनेगा इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच?
ओटिस गिब्सन के जाने के बाद अब इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच का पद खाली है। ईसीबी जल्द ही नए गेंदबाजी कोच चुनने की प्रकिया शुरू कर सकता है। रिचर्ड जॉनसन, ग्रेम वेल्च और स्टीफन जोंस इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच बनने की रेस में हैं। वैसे खबरे हैं कि कुछ समय के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर डैरन गॉफ को रखा जा सकता है।