×

ओटिस गिब्सन ने एबी डी विलियर्स, डेल स्टेन की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को दी हरी झंडी

दक्षिण अफ्रीका के नए कोच गिब्सन का कहना है कि दोनों खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - October 30, 2017 10:22 PM IST

साउथ अफ्रीका टीम के नए मुख्य कोच ओटिस गिब्सन के हालिया बयान ने इस टीम के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। गिब्सन ने कोच का पद संभालते ही एबी डी विलियर्स और तेज गेंदबाज डेल स्टेन की टेस्ट टीम में वापसी को हरी झंडी दिखाई है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि टीम में शामिल होने के लिए दोनों खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट होना जरूरी है। डी विलियर्स की वापसी को लेकर गिब्सन का कहना है कि टेस्ट टीम में हर हाल में उनके लिए जगह बनाई जाएगी। डी विलियर्स जनवरी में लगी चोट के बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं, हालांकि इस दौरान वह वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mithali-raj-tops-icc-womens-odi-player-rankings-656068″][/link-to-post]

स्टेन की वापसी के बारे में बात करते हुए गिब्सन ने कहा, “उसे अभी बहुत टी20 क्रिकेट खेलना है और उसके पास काफी समय है अपने आप को तैयार करने का। वो डेल स्टेन है, वो कोई मामूली खिलाड़ी नहीं है। वह इस देश में पैदा हुए सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है। अगर आप उससे पूछेंगे कि ‘डेल क्या तुम ये कर पाओगे’ तो वो कहेगा कि मौका मिलने पर वह यह कर सकता है।” स्टेन पिछले एक साल से टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में चोटिल होने के बाद स्टेन को सर्जरी से गुजरना पड़ा। जिसके बाद से वह वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

TRENDING NOW

बतौर कोच गिब्सन की पहली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रोटियाज टीम ने बांग्लागदेश को टेस्ट (2-0), वनडे (3-0) और टी20 (2-0) सीरीज में क्लीन स्वीप किया।