×

सभी 20 ओवर स्पिनर्स ने डाले…पार्ल रॉयल्स की टीम ने टी-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एसए20 में खेले गए मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड बना, जो इससे पहले किसी भी टी-20 मैच में देखने को नहीं मिला था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 26, 2025 10:57 AM IST

Paarl royals created history in T20: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पहली बार इस टूर्नामेंट में भारत के दिनेश कार्तिक भी खेलते दिख रहे हैं. शनिवार को दिनेश कार्तिक की टीम पार्ल रॉयल्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले टी-20 में किसी भी टीम ने नहीं किया था.

शनिवार को पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एसए20 का 20वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पार्ल रॉयल्स की टीम को 11 रन से जीत मिली. इस मैच में टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.

सभी 20 ओवर स्पिनर्स ने डाले…पार्ल रॉयल्स के नाम खास रिकॉर्ड

दरअसल इस मैच में पार्ल रॉयल्स के लिए सभी 20 ओवर स्पिनर्स ने डाले. टी20 फॉर्मेट में एक पारी में पूरे 20 ओवर स्पिनर्स से डलवाने वाली पार्ल रॉयल्स पहली टीम बन गई है. इससे पहले किसी भी टीम (टी-20 लीग, इंटरनेशनल या घरेलू क्रिकेट) ने यह कारनामा नहीं किया था. पार्ल रॉयल्स के लिए 20 ओवर का कोटा उनके स्पिनर्स ब्योर्न फोर्चुइन, डुनिथ वेलालागे, मुजीब उर रहमान, नकाबा पीटर और जो रूट ने पूरा किया.

TRENDING NOW

प्लेऑफ में पहुंची पार्ल रॉयल्स की टीम

पार्ल रॉयल्स ने मुकाबले में जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम सात में से छह मुकाबले जीत चुकी है. इस मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाए. जो रूट ने नाबाद 78 रन बनाए, वहीं डेविड मिलर ने नाबाद 29 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका. प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 129 रन ही बना सकी. ब्योर्न फोर्चुइन, मुजीब उर रहमान और जो रूट ने दो-दो विकेट चटकाए.