×

IPL 2023 बीच में छोड़ स्वदेश लौटे गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल

जोश लिटिल 14 मई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के बाद गुजरात टाइटंस से जुड़ने भारत लौटेंगे. 

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 6, 2023 4:29 PM IST

नई दिल्ली। आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौट गए हैं और वह गुजरात टाइटंस की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ नौ मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया है.

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम राठौड़ ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हम जोश को शुभकामनाएं देते हैं जो वनडे में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस लौट रहे हैं. उन्होंने अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और वह वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद फिर से गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे.’’

 

जोश लिटिल 14 मई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के बाद गुजरात टाइटंस से जुड़ने भारत लौटेंगे. लिटिल इस सीजन 8 मैचों में 6 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं.

TRENDING NOW

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस 14 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में टॉप पर मजबूती से काबिज है. गुजरात ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.