This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ना चीयरलीडर्स, ना आतिशबाजी... SRH और MI मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे प्लेयर्स
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान प्लेयर्स एक मिनट का मौन रखेंगे.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 23, 2025, 03:38 PM (IST)
Edited: Apr 23, 2025, 04:55 PM (IST)

No fireworks cheerleaders in MI vs SRH Match: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेलेंगे जबकि इस मुकाबले में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी, इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
टीमें इस घटना से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखेंगी, इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है.
काली पट्टी बांधकर खेलेंगे प्लेयर्स
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी, कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे.
गोलीबारी में 26 लोगों की हुई मौत
दक्षिण कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने लोगों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है, इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है.
बीसीसीआई ने की हमले की निंदा
बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी कर इस ‘भयावह और कायराना’ हमले की निंदा की. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, कल पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत से क्रिकेट समुदाय गहरे सदमे में और दुखी है. उन्होंने कहा, बीसीसीआई की ओर से इस भयावह और कायराना कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूं, उनके दर्द और दुख को साझा करते हुए हम त्रासदी की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.
TRENDING NOW
वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिए और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश का दौरा करने से इनकार कर दिया जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा।