×

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI का ऐलान, मिशेल स्वेपसन करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया साल 1998 के बाद से पाकिस्तान के अपने पहले दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 11, 2022 7:07 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलिया टीम ने कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दो स्पिन गेंदबाजों को चुना है. इसी के साथ लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला है.

पहले टेस्ट रावलपिंडी की सपाट पिच की वजह से ड्रॉ होने के बाद उम्मीद है कि कराची की पिच स्पिनरों को नतीजा हासिल करने में मदद करेगी.

28 साल के स्वेपसन 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्राइस मैकगेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले पहले स्पेशलिस्ट लेग स्पिनर बन जाएंगे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए स्वेपसन अनुभवी नाथन लियोन के साथ स्पिन अटैक संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “वो खुश हैं और ईमानदार से कहूं तो हम सभी स्वेपसन के लिए खुश हैं. पिछले कुछ सालों में उसे ड्रिंक लाते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन वो पूरी तरह से तैयार है. वो टीम का एक बड़ा हिस्सा रहा है, भले ही वो नहीं खेल रहा हो. तो हम उसे मौका मिलने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं.”

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न की थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होने के एक हफ्ते बाद युवा लेग स्पिनर स्वेपसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना और भी खास हो जाता है.

कमिंस ने वार्न लिंक को माना, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सभी स्पिनरों का वार्नी के साथ घनिष्ठ संबंध है और उन्होंने सभी को प्रेरित किया है.”

कराची के विकेट पर कमिंस ने कहा, “यहां का विकेट थोड़ा सूखा है और स्पिनरों के लिए ऐतिहासिक रूप से थोड़ा मददगार रहा है, इतिहास से पता चलता है कि यहां पेस की तुलना में स्पिन शायद ज्यादा हानिकारक है.”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद से पाकिस्तान के अपने पहले दौरे पर है, हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले सुरक्षा कारणों से देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था.