×

पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने लगाया 'शतक', इंग्लिश बैटर्स ने बुरी तरह कूटा

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने शतक पूरा किया है. पाकिस्तानी बॉलर्स के ये आंकड़े आपको भी हैरान कर देंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 10, 2024 6:18 PM IST

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में जारी है. इस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने अपने शिकंजा कस लिया है.इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में बल्ले से ऐसा कहरा ढाया की पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ गए.

आप सभी ने हमेशा सुना होगा कि बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई. हालांकि मुल्तान टेस्ट में कुछ अलग नजारा ही फैंस को देखने को मिला. इस टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी कूटाई की है कि 6 पाक बॉलर्स ने अपना शतक पूरा कर लिया.

पाकिस्तान के 6 बॉलर्स ने लगाया शतक

दरअसल, पाकिस्तान टीम के 6 बॉलर्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में 100 या उससे ज्यादा रन खर्च किए. पाकिस्तान जो कभी अपनी खूंखार गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थी. उसका यह हाल होना बिल्कुल निराशाजनक और शर्मनाक है. टेस्ट इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी टीम एक 6 गेंदबाजों ने एक पारी में 100 रन से ज्यादा खर्च किए हो. पाकिस्तान के लिए सबसे महंगे गेंदबाज अबरार अहमद रहे. अबरार ने 35 ओवर के अपने स्पेल में 174 रन खर्च किए.

पाकिस्तान की मौजूदा गेंदबाज इस रिकॉर्ड को जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे. इस तरह के शर्मनाक आंकड़े किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए किसी बुरे सपने की तरह है.पाकिस्तान टीम के यह आंकड़े बताते हैं कि इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जो रूट ने सभी गेंदबाजों की बराबर पिटाई की है.

हार के करीब पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम अपने घर में एक और शर्मनाक हार के करीब पहुंच गई है. टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट 152 रन पर खो दिए हैं. पाक टीम अभी भी इंग्लैंड से 115 रन पीछे हैं. इंग्लिश टीम मैच के पांचवें दिन 4 विकेट लेते हुए मुल्तान में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लेगी.

TRENDING NOW

पाकिस्तान के लिए सेंचुरी जड़ने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

शाहीन अफरीदी – 26 ओवर 120 रन, 1 विकेट
नसीम शाह – 31 ओवर 157 रन, 2 विकेट
अबरार अहमद – 35 ओवर 174 रन,0 विकेट
आमिर जमाल – 24 ओवर 126 रन, 1 विकेट
आगा सलमान – 18 ओवर 118 रन, 1 विकेट
सैम अयूब – 14 ओवर 101 रन, 2 विकेट