×

VIDEO: जैक क्रॉली से लेकर हैरी ब्रूक्स तक, देखें कैसे अबरार अहमद ने चटकाए 5 विकेट

अबरार अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच के पहले ही सेशन में 5 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 9, 2022 1:51 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अबरार अहमद का ये डेब्यू टेस्ट मैच है और उन्होंने पहले ही सेशन में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिया।

अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के 13वें गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक का शिकार किया।

आइए जानते हैं अबरार अहमद ने कैसे चटकाए पहले ही सेशन में ये पाचों विकेट….

पहला विकेट- जैक क्रॉली 

अबरार अहमद ने 9वें ओवर में अपनी गेंदबाजी का आगाज किया। पहला ओवर करने आए अबरार ने ओवर की 5वीं गेंद पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट झटका। क्रॉली 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अबरार की ये गेंद गुगली रही जिसको क्रॉली ने आगे निकलकर डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट और पैड के बीच से निकलकर विकटों से जा टकराई।

 

दूसरा विकेट- बेन डकेट

18.6- अबरार अहमद 19वें ओवर में अपना छठा ओवर फेंकने आए और खतरनाक नजर आ रहे बेन डकेट को 63 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अबरार ने डकेट को ओवर की आखिरी गेंद पर lbw कर पाकिस्तान को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। डकेट स्वीप शॉट खेलने गए लेकिन मिस कर गए और गेंद पैड पर जा लगी। अबरार ने अपील की जिसे अंपायर अलीम दार ने नकार दिया। बाबर ने रिव्यू लिया और फिर रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद विकटों पर जाकर ही लग रही है। इस तरह अबरार को मिली दूसरी बड़ी सफलता।

 

तीसरा विकेट- जो रूट

24.1- अबरार अहमद का तीसरा शिकार बने जो रूट जो महज 8 रन बनाकर 25वें ओवर में पवेलियन लौट गए। ओवर की पहली गेंद रूट के पैड पर जाकर लगी लेकिन अंपायर ने एक बार फिर आउट नहीं दिया। बाबर ने रिव्यू लिया और हॉक आई में गेंद विकटों पर लगती नजर आई। अलीम दार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और अबरार के खाते में तीसरा विकेट आ गया।

 

चौथा विकेट- ओली पोप

28.4- अबरार का चौका पूरा- ओली पोप ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की. पोप खुद से काफी नाराज दिखे. उन्होंने दस्ताना बल्ले पर मारा. पोप ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की. गेंद उम्मीद से ज्यादा उछली. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और बैकवर्ड पॉइंट पर एक आसान सा कैच. पोप के लिए रिवर्स स्वीप बहुत अच्छा नहीं रहा था. कभी नतीजा मिला और कभी नहीं. लेकिन इस बार वह आउट हुए. पाकिस्तान की टीम को चौथी कामयाबी. ओली पोप कैच अब्दुल्ला शफीक बोल्ड अबरार अहमद 60(61) [4s-5]

5वां विकेट- हैरी ब्रूक्स

30.5- और इससे अच्छा डेब्यू और क्या हो सकता था। पहला टेस्ट, पहला दिन और पहला सेशन. अबरार ने पांच विकेट अपने नाम किए. इसे कहते हैं ख्वाबों का पूरा होना। अहमद ने सजदे में सिर झुकाया. जमीन पर माथा टिकाकर शुक्रिया अदा किया. हैरी ब्रूक्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और हवा मे ऊंची गई. मिड-ऑफ पर मोहम्मद नवाज ने खुद को सेट किया और आखिर कैच लपका. इंग्लैंड को ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी। हैरी ब्रूक्स कैच मोहम्मद नवाज बोल्ड अबरार अहमद 9(21) [4s-1]

 

 

 

 

TRENDING NOW