×

PAK VS NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड पहला वनडे, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां होगा प्रसारण ?

दोनों देशों के बीच हाल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जो 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. पाकिस्तान की टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 8, 2023 9:04 PM IST

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम सोमवार से वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी. दोनों देशों के बीच हाल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जो 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. पाकिस्तान की टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर दोनों देशों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.

हेड हू हेड रिकॉर्ड्स: 

दोनों टीमों 107 वनडे मुकाबले में अब तक आमने-सामने हुई है. जिसमें पाकिस्तान को 55 और न्यूजीलैंड को 48 मैच में जीत मिली है. एक मुकाबला टाई रहा था, जबकि तीन मैच का परिणाम नहीं निकल सका था.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच किस तारीख को खेला जाएगा? (Pakistan vs NewZealand 1st ODI)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच नौ जनवरी यानी सोमवार को खेला जाएगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा? (Pakistan vs NewZealand 1st ODI)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा? (Pakistan vs NewZealand 1st ODI)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 03.00 बजे शुरू होगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? (Pakistan vs NewZealand 1st ODI)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Pakistan vs NewZealand 1st ODI)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स cricketcountry.com/hi पर भी पढ़ सकते हैं। (Pakistan vs NewZealand 1st ODI)

पाकिस्तान की टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, हारिस सोहेल, आगा सलमान, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहनवाज दहनी, उस्मान मीर

न्यूजीलैंड की टीम:

TRENDING NOW

केन विलियमसन (कप्तान),हेनरी निकोल्स, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, हेनरी शिपले.