×

PAK vs NZ: सऊद शकील ने ठोकी पहली टेस्ट सेंचुरी, महज 9वीं पारी में किया ये बड़ा कारनामा

सऊद ने 9वीं टेस्ट पारी में छठी बार 50+ स्कोर बनाने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। इस शतक की मदद से पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 300 के पार पहुंच गया है। 

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 4, 2023 5:31 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन बल्लेबाज सऊद शकील ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। सऊद ने 14 चौकों की मदद से 240 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया। 27 साल के सऊद का ये पहला टेस्ट शतक 5वें मैच में आया है। इस तरह सऊद ने 9वीं टेस्ट पारी में छठी बार 50+ स्कोर बनाने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। इस शतक की मदद से पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 300 के पार पहुंच गया है।

 

सऊद का ये लगातार 5वां टेस्ट मैच है जिसकी कम से कम एक पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 8वें और तीसरे एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर और सईद अहमद ने ये कारनामा किया था।

 

TRENDING NOW