This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PAK vs SCO Dream 11 Prediction: पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
PAK vs SCO Dream11 Team Prediction T20 World Cup 2021: Captain, Vice-Captain, and Probable Playing XIs for Today’s Pakistan vs Scotland Match, November 07, 07:30 PM IST.
Written by India.com Staff
Last Published on - November 7, 2021 11:59 AM IST

PAK vs SCO Dream 11 Prediction Pakistan vs Scotland, 41st Match, Super 12 Group 2 – Captain, Vice Captain:
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आज पाकिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पर नजर रहेगी जो शानदार लय में चल रहे है।
वहीं बड़े शॉट लगाने में माहिर आसिफ टूर्नामेंट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक साबित हुए है। हालांकि फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता की कमी दिखी है।
गेंदबाजी में, हैरिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजों की जोड़ी शानदार रही है जबकि स्पिन विभाग में इमाद वसीम और शादाब खान ने अपनी भूमिका ठीक से निभाई है। टीम के लिए एकमात्र चिंता का सबब तेज गेंदबाज हसन अली की लय है जिनके खिलाफ टूर्नामेंट में काफी रन बने है।
सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित होने के बाद पाकिस्तान इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर दूसरों को मौका दे सकता है। स्कॉटलैंड की टीम हालांकि टूर्नामेंट को सकारात्मक तरीके से खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। स्कॉटलैंड ने क्वालीफाइंग चरण के अपने तीनों मैच जीते लेकिन सुपर 12 में उसे अब तक सभी चार मैचों में निराशा हाथ लगी।
भारत के खिलाफ शुक्रवार को मिली आठ विकेट से करारी शिकस्त को पचाना टीम के लिए मुश्किल होगा। मैच के बाद हालांकि कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड टीम के सदस्यों से बातचीत की। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि इस बातचीत ने उनके खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।
PAK vs SCO Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: बाबर आजम, जॉर्ज मुन्से, फखर जमान, कैलम मैक्लोड
गेंदबाज: हैरिस राऊफ, शाहीन अफरीदी, ब्रैड व्हील
ऑलराउंडर: माइकल लीस्क, इमाद वसीम, शादाब खान
Dream11 Team Prediction: मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), बाबर आजम (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, फखर जमान, कैलम मैक्लोड, हैरिस राऊफ, शाहीन अफरीदी, ब्रैड व्हील, माइकल लीस्क, इमाद वसीम, शादाब खान।
PAK vs SCO Predicted-XI
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, अलास्डेयर इवांस, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।
PAK vs SCO Full Squad:
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हैदर अली, सरफराज अहमद।
TRENDING NOW
स्कॉटलैंड: काइल कोएट्ज़र (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैक्लोड, जॉर्ज मुन्सी, सफ़यान शरीफ, हमज़ा ताहिर, क्रेग वालेस, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील।
Tags:
- Dream11 Guru Tips And Predictions
- ICC Mens T20 World Cup 2021
- PAK playing xi
- Pak vs Sco
- PAK vs SCO Dream11
- PAK vs SCO Dream11 Prediction
- Pakistan vs Scotland
- Pakistan vs Scotland Dream11 Prediction
- SCO playing xi
- T20 World Cup
- T20 World Cup 2021
- t20 world cup 2021 dream11
- T20 World Cup 2021 Dream11 Prediction
- T20 World Cup 2021 Schedule
- T20 World Cup Dream11