×

PAK vs WI: इमाम और अबरार की हुई वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने स्क्वॉड का किया ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 11, 2025 6:45 PM IST

PAK squad for WI Test Series: टखने की चोट के कारण नियमित सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को टीम में वापसी कराई.

पिछली बार 2023-24 में पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने वाले इमाम को 15 सदस्यीय टीम में ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) तेज गेंदबाज काशिफ अली के साथ शामिल किया गया है.

शफीक हुए टीम से बाहर

चयनकर्ताओं ने अब्दुल्ला शफीक को बाहर कर दिया है जो टेस्ट और वनडे में सैम के साथ नियमित रूप से पारी का आगाज कर रहे थे लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के दौरों पर फॉर्म में नहीं दिखे.

चयनकर्ताओं ने स्पिनर नोमान अली और साजिद खान की भी वापसी कराई है जिन्हें पिछले साल घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड पर 2-1 की जीत के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने अबरार अहमद के रूप में तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को भी शामिल किया है. इससे पता चलता है कि स्पिन के मुफीद पिच तैयार की जाएंगी. वेस्टइंडीज 18 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहा है.

TRENDING NOW

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर, नोमान अली, साजिद खान, अबरार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद अली, खुर्रुन शहजाद और काशिफ अली.