×

फखर का दोहरा शतक, पाकिस्‍तान ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्‍तान की टीम 4-0 से आगे हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 20, 2018 8:12 PM IST

ओपनर फखर जमां (नाबाद 210) और इमाम उल हक (113) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्‍तान ने जिम्‍बाब्‍वे को चौथे वनडे में 244 रन से हराकर अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पांच मैचों की सीरीज में मेहमान पाकिस्‍तान की टीम 4-0 से आगे हो गई है। सीरीज का पांचवां और अंतिम वनडे रविवार को बुलावायो में खेला जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-sri-lanka-2nd-test-keshav-maharajs-8116-now-the-best-figures-by-a-visiting-bowler-in-sri-lanka-727912″][/link-to-post]

पाकिस्‍तान की ओर से रखे गए 400 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे की टीम 42.4 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्‍बाब्‍वे की ओर से तिरिपानो ने सबसे अधिक 44 रन बनाए जबकि अनुभवी एल्‍टन चिगुंबुरा ने 37 रन का योगदान दिया।

ओपनर और कप्‍तान हैमिल्‍टन मसाकादजा ने 24 गेंदों पर 22 रन बनाए। पाकिस्‍तान की ओर से युवा लेग स्पिनर शादाब खान ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि उस्‍मान खान और फहीम अशरफ के खाते में दो-दो विकेट गए।

इससे पहले पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर फखर और इमाम ने पाक को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट पर रिकॉर्ड 304 रन की साझेदारी की। इमाम ने अपनी शानदार पारी के दौरान 122 गेंदों पर 8 चौके लगाए। वहीं फखर ने 156 गेंदों पर 24 चौके और 5 चौके लगाए।

पाक की सबसे बड़ी जीत

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान ने वनडे में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ 2016 में दर्ज की थी। पाक ने मेजबान को उसी के घर में 255 रन से रौंदा था जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है।