×

विश्व कप में दूसरी या तीसरी फेवरेट टीम है पाकिस्तान: इयोन मोर्गन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान टीम को विश्व कप का बड़ा दावेदार बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 15, 2019 12:39 PM IST

आगामी विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट की दूसरी-तीसरी फेवरेट टीम बताया। 30 मई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट टीमें माना जा रहा है लेकिन मोर्गन की राय इससे अलग है।

मोर्गन ने कहा, “पाकिस्तान शायद टूर्नामेंट की दूसरी या तीसरी फेवरेट टीम है। उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी है, उसे जीतने के लिए उन्होंने इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए हम इसे लेकर उत्साहित हैं।”

बता दें कि इंग्लैंड टीम विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 मई से पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेलेगी। इस सीरीज को लेकर मोर्गन काफी उत्साहित हैं। इंग्लिश कप्तान ने कहा, “पाकिस्तान सीरीज इस सीजन अच्छा और प्रतिद्वंदी क्रिकेट खेलने का मौका है।” गौरतलब है कि पाक टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में खेली गई वनडे सीरीज में 0-5 से हारी है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों में वोट नहीं डाल सकेंगे राहुल द्रविड़

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने विश्व कप स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं टीम इंडिया आज और पाकिस्तान 18 अप्रैल को अपने विश्व कप स्क्वाड का ऐलान करेगा। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अब तक इस तरह की कोई खबर नहीं आई है।

TRENDING NOW

इंग्लैंड के विश्व कप स्क्वाड के चयन को लेकर कप्तान ने कहा, “हम 15 सदस्यीय स्क्वाड के आगे निकल आए हैं जो कि एक 18-19 सदस्यीय स्क्वाड में बदल सकता है जिनमें से 15 को चुना जा सकता है। और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से फायदा ये होगा कि जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं, उन्हें विश्व कप स्क्वाड में जगह पक्की करने के और मौके मिलेंगे।”