×

बल्ले से निराश पर साथी खिलाड़ियों ने अजहर अली का इमोशनल फेयरवेल

Azhar Ali News: पाकिस्तान के अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज अजहर अली अपनी आखइरी टेस्ट पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 19, 2022 1:59 PM IST

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कराची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में खेल-भावना का एक अहम लम्हा सामने आया. पाकिस्तान के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार आउट होकर पविलियन की ओर लौटे. हालांकि वह अपने करियर का सुखद अंत नहीं कर पाए. वह अपनी पारी की चौथी ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट में उनके योगदान के लिए साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

पाकिस्तान के इस अनुभवी मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि यह टेस्ट उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. कराची के नैशनल स्टेडियम में पहली पारी में उन्होंने 45 रन बनाए थे.

हालांकि दूसरी पारी में 37 साल का यह खिलाड़ी कुछ भी नहीं कर पाया. जैक लीच की चौथी ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए. लीच की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से टर्न हुई और विकेटों से जा लगी. इसके बाद वह काफी भारी मन से पविलियन की ओर लौटे.

अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए 97 टेस्ट मैचों में 7142 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 42.26 का रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 302 नाबाद रहा.


अजहर अली का विकेट लीच का इस पारी में दूसरा विकेट था. पाकिस्तान ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की थी लेकिन लीच ने तीन विकेट लेकर रफ्तार पर ब्रेक लगाई. हालांकि बाबर आजम और सौद शकील के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने पाकिस्तानी पारी को एक बार फिर पटरी पर लाने का काम किया.

TRENDING NOW

इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी है. लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हो गई हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की कोशिश सीरीज में सफाये से बचने की होगी.