×

भारत से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, यहां जानिए पूरा समीकरण

भारतीय टीम से मिली हार के बाद भी पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. यहां जानिए पाकिस्तान के पहुंचने के पूरे समीकरण.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 23, 2025 10:56 PM IST

Pakitan Semi Final Scenarios for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली है. यह मेजबान पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार है.

भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के काफी करीब पहुंच गई है. हालांकि अभी तक पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसके पास अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. आज हम आपको उन सभी समीकरण के बारे में बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान सेमीफाइनल में अब भी पहुंच सकती है.

केसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान?

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अब भारत और बांग्लादेश की जीत की दुआ करनी होगी. दरअसल, कल चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान टीम यह दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश हर हाल में न्यूजीलैंड को मुकाबले में हरा दे. क्योंकि अगर न्यूजीलैंड यह मुकाबला जीत जाती भारत और न्यूजीलैंड की टीम टॉप-2 में चली जाएगी और दोनों सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

बांग्लादेश की जीत के बाद पाकिस्तान को 27 फरवरी को बांग्लादेश से सामना करना है. इस मुकाबले में पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी और हर हाल में अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा. क्योंकि अगर बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हराती है और पाकिस्तान बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराती है तो टीम का नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा.

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत की जीत की उम्मीद करनी होगी. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मैच होगा. इस मैच में अगर टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर कीवी टीम को हराने में कामयाब होती है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. क्योंकि ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान तीनों के पास ग्रुप ए में 1 जीत होगी और तीनों टीमों में जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा वह सेमीफाइनल में अपनी बना लेगी.

TRENDING NOW

पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल

इन समीकरणों का पूरा होना काफी मुश्किल है. पाकिस्तान खुद यह स्थिति में अपने खराब प्रदर्शन के कारण आई है. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रन से पीटा था. अब भारत ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तान के इस खस्ता हाल के बाद फैंस काफी मायूस हैं. पाकिस्तान के कई दिग्गज भी टीम के खिलाड़ियों पर काफी गुस्सा दिखा रहे हैं.