×

'गधा' बुलाए जाने पर भड़के पाकिस्तानी कोच आर्थर कहा- टीवी पर माफी मांगो

पाकिस्तानी टीम के कोच मिकी आर्थर ने मोहसिन खान से मीडिया में उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 6, 2018 9:36 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने क्रिकेट समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन खान के रवैये से काफी नाराज हैं। आर्थर ने मोहसिन खान के मीडिया में की गई उनकी टिप्पणी से आहत हैं और माफी मांगने को कहा है।
पाकिस्तानी टीम के कोच मिकी आर्थर ने मोहसिन खान से मीडिया में उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

‘जंग’ समाचार पत्र के अनुसार कोच आर्थर नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन खान की माफी के बिना बात करने को तैयार नहीं हैं। आर्थर ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन जब तक टेलीविजन शो में अपनी कथित टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते तब तक उनका उनके साथ बैठक करने का कोई इरादा नहीं है।

खबर के अनुसार आर्थर ने पीसीबी अधिकारियों को अपने रुख से अवगत करा दिया है।

पूर्व टेस्ट कप्तानों वसीम अकरम और मिसबाह उल हक तथा महिला टीम की पूर्व कप्तान उरूज मुमताज की उच्च अधिकारी वाली समिति के प्रमुख मोहसिन ने मोहम्मद आमिर का समर्थन करने के लिए आर्थर को कथित तौर पर ‘बेवकूफ और गधा’ कहा था।

TRENDING NOW

हाल में क्रिकेट समिति की नियुक्ति करते हुए पीसीबी ने आर्थर का अनुबंध भी अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप तक बढ़ा दिया था।