×

पाकिस्तान में यह क्या हो रहा है, किर्स्टन के इस्तीफे के चंद घंटे बाद ही टीम को मिला नया कोच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी किर्स्टन के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही नया कोच तलाश लिया है. किर्स्टन ने सिर्फ छह महीने ही पाकिस्तान की वाइट बॉल टीम की कोचिंग की.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 28, 2024 2:11 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपना नया कोच नियुक्त किया है. सोमवार को गैरी किर्स्टन के इस्तीफे के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया. गिलेस्पी के पास पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी थी.

पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया के वाइट बॉल दौरे के लिए टीम का कोच नियुक्त किया है. गैरी किर्स्टन ने इस पद से इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.’

गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच से पिछड़ने के बाद 2-1 से मात दी. उन्हें अब वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. पाकिस्तान का यह दौरा 4 नवंबर से शुरू हो रहा है. सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे.

किर्स्टन का पाकिस्तानी टीम के साथ कार्यकाल अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था. इससे पहले वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे. उनकी कोचिंग में गुजरात की टीम लगातार दो बार फाइनल तक पहुंची थी. वह 2022 में उसने खिताब जीता था. और 2023 में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बपाद 2024 में टीम हालांकि प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.

TRENDING NOW

पाकिस्तानी टीम के साथ हालांकि किर्स्टन का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा था. पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसके साथ ही हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को यूएसए और भारत से हार मिली. इससे वह शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी.