×

टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी का एक्शन, वहाब रियाज-अब्दुल रज्जाक चयन समिति से बर्खास्त

पाकिस्तान की टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था और टीम को भारत से भी हार मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 10, 2024 5:34 PM IST

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बड़ा एक्शन लिया है. पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को अपनी चयन समिति से बर्खास्त कर दिया।

वहाब और रज्जाक एक ऐसी समिति का हिस्सा थे, जिसका कोई अध्यक्ष नहीं था और इसमें राष्ट्रीय टीम के कप्तान, मुख्य कोच और एक डेटा विश्लेषक शामिल थे. पीसीबी ने बयान में कहा,पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पुष्टि करता है कि उसने अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को सूचित कर दिया है कि राष्ट्रीय चयन समिति में अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी, नई चयन समिति की संरचना के बारे में समय आने पर सूचित किया जाएगा.

टी20 विश्व कप में भी सीनियर टीम मैनेजर के तौर पर गए थे वहाब

अब्दुल रज्जाक महिला और पुरुष दोनों चयन समिति में थे जबकि वहाब केवल पुरुष चयन समिति का हिस्सा थे, वहाब ने पिछले नवंबर में यह जिम्मेदारी संभाली थी, वह टी20 विश्व कप में भी सीनियर टीम मैनेजर के तौर पर गए थे. बोर्ड ने वहाब और रज्जाक को हटाने का कोई कारण नहीं बताया. पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मुहम्मद यूसुफ और असद शफीक पैनल में बचे हुए दो राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं.

TRENDING NOW

पाकिस्तान को भारत और अमेरिका से मिली थी हार

पाकिस्तान की टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी, उसे पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ टीम को जीत मिली, मगर बारिश और शुरुआती मैचों में मिली हार ने टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.