×

T20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे शाहीन अफरीदी? बाबर आजम को मिला ऑफर

बाबर आजम को कप्तान बनने की पेशकश की है गई है लेकिन उन्होंन कप्तानी स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें रख दी हैं. T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 30, 2024 2:19 PM IST

लाहौर। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट और T20 कप्तान के रूप में उनके भविष्य से संबंधित चर्चाओं में शामिल नहीं किये जाने से निराश हैं जिससे वह कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. शाहीन के करीबी सूत्र ने कहा कि यह गेंदबाज इस बात से नाराज है कि जहां तक कप्तानी या कोचों की नियुक्ति का सवाल है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक बार भी उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं की है.

इस सूत्र ने कहा, ‘‘शाहीन राष्ट्रीय T20 टीम का कप्तान है तो उसका निराश होना लाजमी है. उसे उम्मीद थी कि अगर बोर्ड और चयनकर्ता उन्हें हटाना भी चाहते हैं तो उन्हें इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करना चाहिए और उन्हें हर चीज के बारे में जानकारी देनी चाहिए. ’’

शाहीन छोड़ेंगे कप्तानी?

सूत्र ने कहा कि शाहीन इस बात से भी निराश थे कि जब पीसीबी प्रमुख ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बाबर आजम से इस हफ्ते T20 वर्ल्ड कप, कोचों की नियुक्ति और कप्तानी के बारे में चर्चा की थी तो उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया. शाहीन का मानना है कि अगर बोर्ड उन्हें हटाना चाहता है तो उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे देनी चाहिए थी क्योंकि वह खुद भी पद छोड़ने को तैयार हैं. पिछले नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप के बाद शाहीन को T20 कप्तान बनाया गया था जब जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख थे.

शाहीन की नियुक्ति पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी को लगातार दो खिताब दिलाने की उनकी काबिलियत के कारण दी गई थी. लेकिन कप्तान बनाए जाने के बाद, शाहीन न्यूजीलैंड में T20 सीरीज 1-4 से हार गए और कलंदर्स के साथ भी अपना जादू नहीं दोहरा सके क्योंकि वे हाल ही में पीएसएल में तालिका में सबसे नीचे रहे.

बाबर आजम को मिला कप्तानी का ऑफर

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को सफेद गेंद के प्रारूप में कप्तानी की पेशकश की है लेकिन इस स्टार खिलाड़ी ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. सूत्रों ने दावा किया कि पीसीबी अध्यक्ष ने बाबर को यह पेशकश की है. यह भी पता चला है कि बाबर ने कप्तानी स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसमें कोचों की नियुक्ति में भी उनकी राय लेना शामिल है. बाबर ने यह भी कहा है कि उन्हें तीनों प्रारूपों में टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए.