×

पाकिस्‍तान जाने वाली इंग्‍लैंड की टीम के तीन खिलाड़ियों को हुआ कोरोना, PCB ने की पुष्टि

पाकिस्‍तान को अगले महीने इंग्‍लैंड का दौरा करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 23, 2020 1:16 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम कोरोना काल में इंग्‍लैंड का दौरा करने को तैयार है। टीम का ऐलान कर दिया गया है। सभी तैयारियां पूरी हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्‍लैंड दौरे की 27 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान, हारिस रऊफ और हैदर अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ पीसीबी इसकी पुष्टि करता है कि तीन खिलाड़ी हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ इन खिलाड़ियों में अभी तक कोई लक्षण नहीं थे लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले रविवार को रावलपिंडी में हुई जांच में ये पॉजिटिव पाये गए।’’

TRENDING NOW

अब ये खिलाड़ी क्‍वारेंटाइन में रहेंगे। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए थे। कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगस्‍त से नवंबर के बीच यह वायरस भारत में अपने चरम पर पहुंच जाएगा। बीसीसीआई ने फिलहाल इस वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत में खेल गतिविधियां शुरू करने का निर्णय नहीं लिया है।