×

बैकफुट पर आया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- दुबई में हो एशिया कप का आयोजन

उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा है. भारत-पाकिस्तान के मैच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में होते हैं, अगर एशिया कप को दुबई में स्थानांतरित किया गया है, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 7, 2023 6:10 PM IST

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होगा या इसे कहीं और शिफ्ट किया जाएगा, इसे लेकर कई दिनों से विवाद जारी है. मगर पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता को दुबई में शिफ्ट करने का सही कदम है. एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में पाकिस्तान में होना है. हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और मांग की थी कि इस आयोजन को तटस्थ स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

बहरीन में शनिवार की बैठक के दौरान, जिसमें बीसीसीआई सचिव शाह और पीसीबी अध्यक्ष सेठी और एसीसी बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया. इस बैठक में एशिया कप के आयोजन स्थल पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका.

अब्दुल रज्जाक ने कहा, यह क्रिकेट के लिए अच्छा है. भारत-पाकिस्तान के मैच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में होते हैं, अगर एशिया कप को दुबई में स्थानांतरित किया गया है, तो यह सबसे अच्छा विकल्प है। यह क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए अच्छा है.

रज्जाक ने जियो न्यूज से कहा, ऐसा नहीं होता है। यह सालों से चला आ रहा है। अगर दोनों बोर्ड एक साथ बैठकर बातचीत करते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा। दोनों बोर्डों को इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए.

पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण 2013 से केवल वैश्विक टूर्नामेंट या बहु-टीम आयोजनों में ही मिलते हैं. भारत की पाकिस्तान की अंतिम यात्रा 2008 एशिया कप के लिए थी, जबकि पाकिस्तान की भारत की अंतिम यात्रा 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए थी. दोनों टीमों ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में एक-दूसरे से खेला था.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस