×

'हमसे न्यूजीलैंड काबू नहीं आई, लेकिन इंडिया...' के सवाल पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने बोला कड़वा सच

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने सीधे-सीधे बताया कि आखिर उनकी टीम क्या गलतियां कर रही थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अलग स्तर पर खेला.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 2, 2023 4:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 इंटरनैशनल में 168 रन से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 इंटरनैशनल की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया. शुभमन गिल ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की पहली सेंचुरी लगाई. उन्होंने नाबाद 126 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने चार ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट लिए.

इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 0-3 से हराया था. संयोग की बात है कि न्यूजीलैंड की टीम अच्छे फॉर्म के साथ भारत आई थी. केन विलियमसन की कप्तानी में उसने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. विलियमसन भारत दौरे पर नहीं आए थे. और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का मानना है कि भारत के रूप में कीवी टीम को कुछ ज्यादा ही पेचीदा विपक्षी टीम मिल गई.

पत्रकार ने सवाल पूछा, ‘पाकिस्तान से न्यूजीलैंड की टीम काबू नहीं आ रही थी लेकिन इंडिया में जाकर इनको नाकामी का सामना करना पड़ा. क्या न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से बेहतर ओपोजिशन मिली?’ इसके जवाब में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत अपनी सोच में पक्का और स्पष्ट था.

बट्ट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘न्यूजीलैंड को एक ऐसी टीम मिली जिसकी सोच बिलकुल स्पष्ट थी. उनके पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहते हैं फिर चाहे वह ए टीम हो या फिर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट. हर मैच में उन्हें अधिक सीखने को मिलता है.’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि बाबर ऐंड कंपनी ने डर कर फैसले किए जिसकी वजह से घरेलू सीजन में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

बट्ट ने कहा, ‘जिस तरह से पाकिस्तान ने घरेलू सीजन में खेला है, उनकी सोच में कोई स्पष्टता नहीं थी. आप उनके फैसलों में डर साफ देख सकते थे. जब आप नाकाम होने के डर खेलेंगे तो आपको कभी मनाचाहा नतीजा नहीं मिलेगा और पाकिस्तान का घरेलू सीजन इसका सबूत है. वहां डर था, और सभी फैसले पूरी तरह डरते-डरते लिए गए.’

TRENDING NOW

भारत के बारे में बट्ट ने कहा, ‘यहां वह अपनी सोच को लेकर स्पष्ट थे. कौन किस नंबर पर खेलेगा. भारत की सोच में अलग स्तर की स्पष्टता थी.’