×

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मॉडल मुजना मसूद से किया निकाह, देखें PHOTOS

हारिस और मुजना एक-दूसरे को काफी पहले से जानते हैं। मुजना मसूद मलिक 25 साल की हैं और उन्होंने इस्लामाबाद से पढ़ाई की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 25, 2022 6:30 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ शादी के बंधन में बंध गए हैं। हारिस रऊफ ने शनिवार 24 दिसंबर को मॉडल मुजना मसूद मलिक से शादी की। हारिस और मुजना का निकाह इस्लामाबाद में हुआ जिसमें पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सहित कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इस खास मौके पर रऊफ के दोस्त भी मौजूद थे। शादाब खान, हैरी ब्रूक, अफरीदी और कई अन्य खिलाड़ियों ने रऊफ को शादी के लिए बधाई भी दी।

शाहीन शाह अफरीदी ने हारिस रऊफ को निकाह की बधाई देते हुए ट्विटर पर फोटोज पोस्ट किए।

हारिस और मुजना एक-दूसरे को काफी पहले से जानते हैं। मुजना मसूद मलिक 25 साल की हैं और उन्होंने इस्लामाबाद से पढ़ाई की है। मुजना पेशे से मॉडल हैं और हारिस रऊफ की क्लासमेट रह चुकी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे।

 

TRENDING NOW

रऊफ के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स और बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए पहली बार पहचान मिली। इसके बाद उन्हें जल्द ही पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम में शामिल कर लिया गया। हाल ही में रऊफ ने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।