×

PAK vs ENG: बाबर-शाहीन की हुई छुट्टी, पाकिस्तान ने किया स्क्वॉड का ऐलान

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के स्क्वॉड से बाबर आजम की छुट्टी कर दी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 13, 2024 4:30 PM IST

Babar Azam ruled out from Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट की नई चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की नई चयन समिति ने सबसे चौंकाने वाला फैसला लेते हुए बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया है.

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे थे. उनके खराब फॉर्म को देखते हुए आखिरकार चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़ा झटका दिया है और उन्हें स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला किया है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर

मुल्तान में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच में बाबर आजम रन नहीं बना पाए. उन्होंने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 05 रन बनाए. 2023 की शुरुआत से ही बाबर का औसत नौ टेस्ट में 21 से कम है.बाबर के खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा की जा रही थी. फैंस भी लगातार मांग कर रहे थे कि बाबर को टीम से बाहर निकाला जाए और उन्हें घरेलू सर्किट में प्रदर्शन के आधार पर दोबारा टीम में वापस लाया जाए. पाकिस्तान की नई चयन समिति ने तो बड़ा फैसला करते हुए बाबर को बाहर कर दिया है. अब देखना होगा कि आखिरी बाबर आजम की अब कब पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी होती है.

शाहीन पर भी चला चाबुक

बाबर आजम के अलावा शाहीन शाह अफरीदी पर भी पाकिस्तान के नई चयन समिति का चाबुक चला है. नई चयन समिति ने खराब फॉर्म में चल रहे शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल, शाहीन की रफ्तार और उनका लाइन लेंथ पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं रहा है. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें पाकिस्तान के स्क्वॉड से बाहर किया गया है.

TRENDING NOW

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), मेहरान मुमताज, सैम अयूब, साउद शकील, मिर हमजा, साजिद खान, आमिर जमाल, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद हुरैरा, जाहिद महमुद, हसीबुल्लीह, नोमान अली, मोहम्मद रिजवान, कुमार गुलाम