×

Multan Sultans vs Karachi Kings, Qualifier: मुल्तान सुल्तांस को Super Over में मात देकर कराची किंग्स पहली बार फाइनल में

मुल्तान सुल्तांस ने रवि बोपारा के सर्वाधिक 40 और सोहेल तनवीर के नाबाद 25 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए

कराची किंग्स (Karachi Kings) ने नेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को सुपरओवर (Super Over) में हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के फाइनल में प्रवेश किया. कराची किंग्स ने टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तांस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

मुल्तान सुल्तांस ने रवि बोपारा (Ravi Bopara) के सर्वाधिक 40 और सोहेल तनवीर के नाबाद 25 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में कराची किंग्स ने ओपनर बाबर आजम (Babar Azam) के 65 और इमाद वसीम के नाबाद 27 रन के दम पर 8 विकेट पर 141 रन बनाए. मुकाबला टाई होने के बाद रिजल्ट के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया.

सुपर ओवर में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस के सामने 14 रन का लक्ष्य रखा. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohmmad Amir) ने इसका बखूबी बचाव किया. नतीजतन मुल्तान सुल्तांस टीम सुपरओवर में 8 रन ही बना सकी.

कुछ ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में कराची किंग्स की ओर से शारजील खान और शेरफेन रदरफोर्ड बल्लेबाजी के लिए उतरे. मुल्तान सुल्तांस की ओर से गेंदबाजी के लिए सोहेल तनवीर आए. तनवरी की पहली गेंद पर शारजील ने एक रन लिया. इसके बाद की गेंद वाइड रही. दूसरी गेंद पर रदरफोर्ड ने एक रन चुराया. तीसरी गेंद पर शारजील फील्डर लिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गए. चौथी गें पर रदरफोर्ड ने चौका जबकि पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. छठी गेंद पर उन्हें बोपारा ने कैच कर लिया.

किंग्स ने इस तरह से किया 14 रन का बचाव

14 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुल्तान सुल्तांस ने रिली रोसो और बोपारा को भेजा. किंग्स की ओर से गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहली गेंद पर एक रन दिया. अब स्ट्राइक पर थे बोपारा. बोपारा ने भी एक रन लेकर स्ट्राइक रोसो को दिया. तीसरी गेंद पर एक रन जबकि अगली गेंद वाइड रही. इसके बाद एक और वाइड फेंक आमिर ने किंग्स खेमे में खलबली मचा दी. चौथी गेंद पर बोपारा ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर 2 रन लेने के बाद मुल्तान को 1 गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. लेकिन अंतिम गेंद पर आमिर ने एक भी रन नहीं दिया और किंग्स ने इस तरह शानदार जीत दर्ज कर ली.

trending this week