×

ISU vs PSZ: पेशावर ने चौथी बार किया PSL फाइनल में प्रवेश

पेशावर जाल्मी ने अपने बल्लेबाजों के दम पर इस्लामाबाद को एलिमिनेटर-2 में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 23, 2021 12:04 PM IST

Pakistan Super League 2021, Islamabad United vs Peshawar Zalmi, Eliminator 2: फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) और जोनाथन वेल्स (Jonathan Wells) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) को 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ पेशावर चौथी बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में प्रवेश कर चुका है.

बायें हाथ के बल्लेबाज जजाइ को सात के स्कोर पर जीवनदान मिला, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 44 गेंद में 66 रन बनायें वहीं पहली बार पीएसएल खेल रहे वेल्स ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. पेशावर ने जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य तीन ओवर बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इससे पहले इस्लामाबाद ने नौ विकेट पर 174 रन बनाये, जिसमें हसन अली ने 16 गेंद में 45 रन का योगदान दिया. फाइनल में पेशावर का सामना मुल्तान सुल्तांस से होगा.

TRENDING NOW

जजाई ने वेल्स के साथ 81 गेंद में 126 रन की साझेदारी की. इसके बाद शोएब मलिक ने सिर्फ दस गेंद में 32 रन जोड़कर मैच 16.5 ओवर में ही खत्म कर दिया. मलिक ने शादाब खान को एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद अली की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े.