×

Pakistan Super League 2021: Quetta Gladiators ने Lahore Qalandars को दी शिकस्त, Peshawar Zalmi ने Karachi Kings को 6 विकेट से रौंदा

पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं. इसका फाइनल 24 जून को आबु धाबी में आयोजित होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 16, 2021 1:08 PM IST

Pakistan Super League 2021: पाकिस्तान सुपर लीग में 15 जून को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को 18 रन, जबकि दूसरे मैच में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने गत चैम्पियन कराची किंग्स (Karachi Kings) को छह विकेट से मात दी.

Quetta Gladiators vs Lahore Qalandars, 23rd Match: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के तीन विकेट की मदद से क्वेटा ने लाहौर को 18 ओवर में 140 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले क्वेटा के लिये सलामी बल्लेबाज जैक वेदराल्ड ने सर्वाधिक 48 और कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद 34 रन बनाए. क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन जोड़े.

Peshawar Zalmi vs Karachi Kings, 24th Match: इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ पिछले मैच में 14 रन के भीतर सात विकेट गंवाने वाली लाहौर ने नौवें ओवर में 57 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे. टिम डेविड (46) ने कुछ देर टिककर उम्मीदें जगाई, लेकिन शिनवारी ने 16वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजकर लाहौर की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

TRENDING NOW

वहीं दूसरे मैच में कराची किंग्स नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी. पेशावर ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. पेशावर के लिये स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने तीन तीन विकेट लिए.