×

राशिद खान PSL में Lahore Qalandars, T20 ब्लास्ट में Sussex से जुड़े

राशिद टी20 ब्लास्ट के लिए पीएसएल के बाद ससेक्स से जुड़ेंगे और पीएसएल के ठीक बाद यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भरेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 23, 2021 8:08 PM IST

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के शेष मैचों के लिए अबू धाबी में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट में ससेक्स (Sussex) के लिए खेलेंगे. राशिद ने कहा, “पीएसएल और कलंदर्स में वापस आने पर उत्साहित हूं. इससे पहले मैंने इस टीम के लिए कुछ अच्छे मुकाबले खेले हैं. टीम ने अच्छी शुरुआत की थी मुझे उम्मीद है कि मैं टीम की लय बरकरार रखने में मदद कर सकूंगा.”

पीएसएल 2021 को बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद मार्च में स्थगित किया गया था. इस सीजन के बाकी बचे 20 मुकाबले जून में अबु धाबी में कराए जाएंगे. हालांकि इसकी तारीखें और कार्यक्रम की घोषणा होनी बाकी है.

लेग स्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना होने से पहले इस टीम के लिए दो गेम खेले थे. कलंदर्स ने राशिद की जगह शाकिब अल हसन को टीम में शामिल किया था, लेकिन ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हट गए हैं.

TRENDING NOW

राशिद टी20 ब्लास्ट के लिए पीएसएल के बाद ससेक्स से जुड़ेंगे और पीएसएल के ठीक बाद यूनाइटेड किंगडम के लिए उड़ान भरेंगे. टी20 ब्लास्ट नौ जून से शुरू होकर 18 सितंबर तक चलेगा और ससेक्स अपना पहला मैच 11 जून को खेलेगा. ससेक्स में डेविड विसे और ट्रैविस हेड राशिद के आने तक विदेशी खिलाड़ी हैं. ससेक्स ने आधिकारिक बयान में कहा, “राशिद क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे.”