×

यूनिस खान के खिलाफ ग्रांट फ्लॉवर के बयान पर पाक टीम मैनेजमेंट की तरफ से आया ये बयान

पूर्व पाक कोच ग्रांट फ्लॉवर ने बयान दिया था कि यूनिस खान ने उनके गले पर चाकू रखा था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 3, 2020 7:51 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंग्लैंड दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम ने पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर (Grant Flower) के इस दावे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) ने एक बार अनचाही सलाह देने पर उनके गले पर चाकू रख दिया था।

फ्लॉवर ने ये सनसनीखेज आरोप एक क्रिकेट पॉडकास्ट में लगाए जिसमें उन्होंने 2014 से 2019 तक पाकिस्तानी टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। यूनिस इस समय पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच हैं।

पीसीबी ने इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के एक जानकार सूत्र ने बताया कि ये घटना 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन की है। सूत्र ने कहा कि ये कोई संजीदा धमकी नहीं थी बल्कि नाश्ते की टेबल पर किया गया हल्का फुल्का मजाक था।

सूत्र ने कहा, ‘‘ग्रांट फ्लॉवर इसे जिस तरह से पेश कर रहे हैं, वो गलत है। यूनिस ने मजाक में मक्खन लगाने वाला चाकू उठाकर ग्रांट के सामने रखकर कहा था कि नाश्ते की टेबल पर सलाह देने की बजाय उन्हें चैन से खाने दें।’’

TRENDING NOW

फ्लावर ने उस घटना के बारे में कहा है कि मुख्य कोच मिकी आर्थर को बीच बचाव करके यूनिस को शांत करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर ने वोर्सेस्टरशर में संपर्क करने पर कहा कि इस मसले पर अभी कोई बयान नहीं दिया जाएगा।