×

कोविड-19 के चलते एक और सीरीज रद्द; बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी पाक अंडर-19 टीम

हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 10, 2021 8:07 PM IST

बांग्लादेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण पाकिस्तान ने अंडर-19 टीम के अगले हफ्ते शुरू होने वाले दौरे को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों बोर्ड सही समय पर आपसी सहमति से इस दौरे के आयोजन की कोशिश करेंगे। कोविड-19 मामलों को नियंत्रित करने के लिए बांग्लादेश की सरकार ने 14 अप्रैल से देश में एक सप्ताह के कड़े लॉकडाउन की घोषणा की है।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक पीसीबी से जारी बयान में कहा गया, ‘‘इस महीने की शुरुआत में जब बांग्लादेश सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी तब टीम को इस दौरे पर 17 अप्रैल को रवाना होना था।”

IPL 2021: BCCI का नया आदेश- वानखेड़े में मैच देखने के लिए दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

बोर्ड ने आगे कहा, “वहां कोविड-19 की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और इस कारण दौरे को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। दोनों क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश में स्थिति में सुधार होने के बाद दौरे की नयी तारीख पर चर्चा करेंगे।’’

TRENDING NOW

पाकिस्तान अंडर-19 टीम को इस दौरे पर एक चार वनडे मैचों के अलावा पांच यूथ वनडे मुकाबलों में भाग लेना था। बांग्लादेश की टीम अंडर-19 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन है।