This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कराची टेस्ट: नाक से खून निकलने के बाद मैदान से बाहर भागे मार्नस लाबुशाने, जानें पूरा मामला
कराची टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 97/2 पर पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रन का विशाल लक्ष्य रखा.
Written by India.com Staff
Last Published on - March 15, 2022 2:26 PM IST

Pakistan vs Australia, 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंगारू खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) फील्डिंग के दौरान नाक से खून निकलने की वजह से अचानक मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद मार्नस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा खून से लथपथ है.
कराची टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 97/2 पर पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 506 रन का विशाल लक्ष्य रखा. पाकिस्तान टीम की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय अचानक मार्नस की नाक से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि मैदान में मौजूद रिपोर्टर के मुताबिक मामला गंभीर नहीं है.
Marnus Labuschagne leaving the field with a nose bleed. Doesn’t look in too much bother though #PakvAus pic.twitter.com/Tr96DZ9MWC
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) March 15, 2022
सपाट पिच की वजह से रावलपिंडी टेस्ट ड्ऱॉ होने के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस को कराची टेस्ट के जरिए सीरीज का विजेता मिलने की उम्मीद है. हालांकि दूसरे टेस्ट में अब तक मेहमान टीम का पलड़ा भारी है.
मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक के साथ स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 556/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 148 रन पर ही ढेर हो गई.
TRENDING NOW
हालांकि 408 रन की विशाल बढ़त होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम ने फॉलो ऑन ना देने का फैसला किया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी. ख्वाजा और मार्नस की 44-44 रनों की पारी की मदद से कंगारू टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने 506 रन का लक्ष्य रखा है.