×

रावलपिंडी टेस्ट: शाहीन आफरीदी की घातक गेंदबाजी, बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ढेर

बांग्लादेश की टीम 200 रन के अंदर सिमट सकती थी लेकिन मोहम्मद मिथुन ने सातवें विकेट के लिए ताईजुल इस्लाम (24 रन) के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी निभाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 7, 2020 8:19 PM IST

तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के चार विकेट की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले टेस्ट के शुरूआती दिन बांग्लादेश को महज 233 रन पर समेट दिया। आफरीदी ने 21.5 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट चटकाए और उन्हें सहयोगी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और स्पिनर हारिस सोहेल का पूरा साथ मिला जिन्होंने दो-दो विकेट अपने नाम किए। इससे रावलपिंडी स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान का टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता देने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ।

‘टी20 में पहले 120 या 130 अच्छा स्कोर होता था लेकिन अब ऐसा नहीं’

पांच ओवर का खेल बचा था और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने स्टंप करने का फैसला किया।

बांग्लादेश की टीम 200 रन के अंदर सिमट सकती थी लेकिन मोहम्मद मिथुन ने सातवें विकेट के लिए ताईजुल इस्लाम (24 रन) के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी निभाई। तब टीम छह विकेट पर 161 रन बनाकर जूझ रही थी। मिथुन 63 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 193 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

सोहेल ने इस्लाम का विकेट झटका और 16 साल के नसीम शाह ने मिथुन की पारी का अंत किया। चाय से पहले सोहेल ने लिटन दास (33) और मिथुन के बीच छठे विकेट के लिये 54 रन की भागीदारी तोड़ी थी।

स्पिनर कुलदीप यादव के बचाव में उतरे फील्डिंग कोच आर श्रीधर, बोले-इस चाइनामैन गेंदबाज को लय हासिल करने के लिए…

मिथुन जब 22 रन पर थे तब सोहेल ने उनका कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया था लेकिन इसकी भरपायी दो विकेट हासिल करके की। यासिर शाह ने 22 ओवर में 83 रन लुटाये लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके।

TRENDING NOW

बांग्लादेश के लिए कप्तान मोमिनुल हक ने 30, लिटन दास ने 33 और नजमुल हुसैन शांतो ने 44 रन का योगदान दिया। महमूदुल्लाह ने चार चौके जमाकर 25 रन की पारी खेली।