×

BBL में धमाल मचाने के बाद हैरिस राउफ को पकिस्तान टीम में मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक पाकिस्तान टीम में लौटे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 16, 2020 7:40 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग 2019-20 में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज हैरिस राउफ को बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली है। राउफ बांग्लादेश के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के दौरान पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।

राष्ट्रीय टीम का बुलावा आने के बाद राउफ अपनी बीबीएल टीम मेलबर्न स्टार्स के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि स्टार्स के शीर्ष दो में पहुंचने पर 31 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल स्टेज में हिस्सा लेने के लिए लौटेंगे।

हफीज-मलिक की राष्ट्रीय टीम में वापसी

राउफ को पहली बार स्क्वाड में शामिल किए जाने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक की टी20 टीम में वापसी कराई है। है। इसके अलावा एहसान अली और अमद बट्ट को भी 24, 25, और 27 जनवरी को बांग्लादेश के साथ होने वाले तीन टी-20 मैचों के लिए टीम में चुना गया है।

चयनकर्ताओं ने इस घरेलू सीरीज के लिए आसिफ अली, फखर जमान, हैरिस सोहैल, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान और वहाब रियाज को टीम से बाहर रखा है। ये खिलाड़ी पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे और पाकिस्तान को उस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

TRENDING NOW

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), एहसान अली, अमद बट्ट, हेरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक, उस्मान कादिर।