×

WATCH: पाकिस्तान में बिल्ली ने दो बार रोका फाइनल मुकाबला, यह तो अजब हो गया

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जब मैदान के बीच में बिल्ली आ गई. और खेल रोकना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 15, 2025 2:03 PM IST

शुक्रवार, 14 फरवरी को पाकिस्तान के शहर कराची के नैशनल स्टेडियम पर त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल खेला जा रहा था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे इस मुकाबले को देखने के लिए स्टैंड्स में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. मैदान पर मुकाबला चल रहा था कि तभी अचानक खेल रोकना पड़ा. मैदान पर काली बिल्ली आ गई और खेल रुक गया. कैमरे भी बिल्ली पर ही फोकस हो गए. और वह शायद इस तवज्जो का लुत्फ उठाने लगी. वे पिच के करीब आई. उस समय न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. और उसके सामने 243 रन का टारगेट था.

इस मैच के दौरान दो बार बिल्ली की वजह से खेल रुका. इससे पहले जब पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी तब भी वह मैदान पर टहल रही थीं.

कॉमेंट्री कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने कहा, ‘मैदान पर ब्लैक कैप्स का साथ देने ब्लैक कैट्स आई हैं.’ जब बिल्ली मैदान पर आई तो शाहीन अफरीदी ने कुछ कदम चलकर उसे भगाना चाहा. और जैसे ही वह हिले बिल्ली खुद-ब-खुद मैदान के बाहर चली गई. और मैच दोबारा शुरू हो गया.

पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में सिर्फ 242 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तान के ओपनर्स बाबर आजम और फखर जमां कुछ खास नहीं कर पाए. बाबर के लिए यह सीरीज बहुत खराब रही. वह तीन मैचों की इस सीरीज में सिर्फ 62 रन ही बना पाए.

TRENDING NOW

मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में इन दोनों ने 260 रन की रिकॉर्ड पाटर्नरशिप की थी. हालांकि बुधवार को दोनों बल्लेबाज स्कोर को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए.