×

कराची टेस्ट: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

कराची स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 29, 2021 3:57 PM IST

स्पिन गेंदबाजों नौमान अली और यासिर शाह के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 245 के स्कोर पर समेट 88 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने कराची में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

मैच के चौथे दिन पाक स्पनरि अली और शाह के कुल नौ विकेट लेकर मेहमान टीम की दूसरी पारी को 245 रन पर समेटा। जिसके बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य मिला था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाजों इमरान बट (12) और आबिद अली (10) के विकेट सस्ते में खो दिए लेकिन अजहर अली ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर 63 रनों की मैचविनिंग साझेदारी बनाई। कप्तान आजम ने 39 गेंदो पर 30 रन बनाए, जबकि अली 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय टीम में बेहद अहम भूमिका निभाएंगे रिषभ पंत: बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर

इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले ही टेस्ट में 35 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शाह ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हो गई। लंच तक पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए थे  इमरान बट और आबिद अली क्रीज पर बने हुए थे।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढ़त ली थी। टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था।

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया। कप्तान क्विंटन डिकॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे।

TRENDING NOW

नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में कैच आउट कराया। उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिए। तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।